चक्रवात किसे कहते हैं ? चक्रवात की परिभाषा एवं प्रकार

चक्रवात किसे कहते हैं ? चक्रवात तेज घूमती हुई हवाओं को कहते हैं , यह ऐसी हवाएं होती है जो एक निम्न वायुदाब क्षेत्र के…

चक्रवात किसे कहते हैं ?

चक्रवात तेज घूमती हुई हवाओं को कहते हैं , यह ऐसी हवाएं होती है जो एक निम्न वायुदाब क्षेत्र के बाहर से भीतर की ओर चक्कर काटती हुई चलती है ।

इस प्रकार की आवाज उत्तरी गोलार्ध में वामा व्रत एवं दक्षिणी गोलार्ध में दक्षिणावर्त दिशा में घूमती है।

इस तरह की हवाओं की रफ्तार औसतन 50 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ‌‌‌‌‌ , एवं इनकी गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी हो सकती है।

इन हवाओं के व्यास की बात की जाए तो लगभग 50 किलोमीटर से 350 किलोमीटर तक होता है। यानी कि चक्रवात की हवाओं का गहरा 50 किलोमीटर से 350 किलोमीटर होता है।

चक्रवात गोलाकार तेज हवाओं को कहते हैं , जो कि एक गोलाकार वृत में बाहर से अंदर की ओर आती है ।

चक्रवात के प्रकार

चक्रवात के दो प्रकार होते हैं ।

  • उष्णकटिबंधीय चक्रवात
  • शीतोष्ण चक्रवात

उष्णकटिबंधीय चक्रवात एवं मकर वर्षों के मध्य उत्पन्न होते हैं । एवं इस प्रकार के चक्रवात सामान्यतः ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न होते हैं ‌‌‍, इन चक्रवातों से तेज वर्षा भी होती हैं ।  लेकिन इस प्रकार के तूफानी चक्रवात विनाशकारी होते हैं।

शीतोष्ण चक्रवात मध्य अक्षांश में उत्पन्न होने वाले चक्रवात हैं एवं यह चक्रवात गोलाकार एवं अंडाकार के समान होते हैं।

और इन चक्रवातों को निम्न दाब या अवदाब भी कहा जाता है , शीतोष्ण चक्रवात मध्य अक्षांश 35 डिग्री से 65 डिग्री अक्षांश दोनों गोलाध्दों में पश्चिमी पवनों के प्रभाव में पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं।

शीतोष्ण चक्रवातों का व्यास 1000 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर तक होता है। यानी कि इस प्रकार के चक्रवातों का व्यास दीर्घ होता है ।

शीतोष्ण चक्रवात की रफ्तार ग्रीष्म काल में 35 किलोमीटर प्रति घंटा एवं शीतकाल में 55 किलोमीटर प्रति घंटा होती हैं।

चक्रवात किसे कहते हैं ?

चक्रवात तेज घूमती हुई हवाओं को कहते हैं , यह ऐसी हवाएं होती है जो एक निम्न वायुदाब क्षेत्र के बाहर से भीतर की ओर चक्कर काटती हुई चलती है ।

चक्रवात के कितने प्रकार होते हैं ?

चक्रवात के दो प्रकार होते हैं ।
1. उष्णकटिबंधीय चक्रवात
2. शीतोष्ण चक्रवात

नोट छापने की मशीन कहा है ? नोट छापने की मशीन कैसे बनाएं

व्हाट्सएप 1 दिन में कितना कमाता है , WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?