लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन स्कूलों में रहेगा अवकाश
जोधपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव के मतदान दिवस को जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण एवं फलोदी जिले की स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों की पालना करते हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन सभी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन स्कूलों में 25 अप्रैल को स्थानीय अवकाश रहेगा, क्योंकि 25 अप्रैल को मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे।
राजस्थान में दो चरणों में सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे, एवं अलग-अलग चरणों के हिसाब से सभी स्कूलों में सार्वजनिक का अवकाश घोषित किए जाएंगे।