मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा: 25 जुलाई से महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे स्मार्टफोन

News Bureau

मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा: 25 जुलाई से महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे स्मार्टफोन

अशोक गहलोत द्वारा बजट पेश करने के दौरान परिवार की महिला मुखिया को निशुल्क स्मार्ट मोबाइल वितरित करने की योजना पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 25 जुलाई से राजस्थान में महिलाओं को मुफ्त में स्मार्ट मोबाइल वितरित करने शुरू कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन के दौरान कहा कि पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल वितरित किए जाएंगे एवं स्मार्ट मोबाइल के वितरित करने के साथ 3 साल का रिचार्ज भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस रिचार्ज के दौरान मुफ्त कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा यूजर्स को मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मोबाइल वितरित किए जाते समय अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल में से अपनी पसंदीदा मोबाइल कंपनी का चयन करने का महिलाओं को मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें आधार कार्ड में कैसे करवाएं फोटो चेंज, अगर आपको पसंद नहीं है अपने आधार कार्ड की फोटो तो ऐसे करवाएं अपडेट

25 जुलाई के बाद ग्राम पंचायत के स्तरों पर कैंप लगाकर लाभार्थी महिलाओं को स्मार्ट मोबाइल वितरित किए जाएंगे , राजस्थान में जन आधार कार्ड में मुखिया महिला को ही स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment