भाजपा की सरकार अपने दम पर नहीं, कांग्रेस की कमियों की वजह से बनी – डोटासरा
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को बाड़मेर पहुंचे यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय जनता पार्टी के काम एवं दम पर नहीं बनी, बल्कि कांग्रेस पार्टी की कुछ कमियां रही इस वजह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार जनता के बीच से झूठी बातें करते रहे, और जनता ने सोचा कि प्रधानमंत्री है तो झूठ नहीं बोलते होंगे।
लेकिन अब जनता समझ चुकी है और जनता अब कांग्रेस पार्टी को वापस लाना चाहती है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार लगातार चुनाव जीतने का भाजपा का रिकॉर्ड टूट जाएगा और इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भी चुनाव जीतेगी।
गोविंद सिंह डोटासरा लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर रहे हैं एवं लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन योजना के नाम पर ई-मित्र संचालक महिलाओं को लूट रहे, अधूरी जानकारी देकर फॉर्म भरवा रहे