नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरी , चोर हनुमान बेनीवाल के जूते भी ले गए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं सांसद हनुमान बेनीवाल की जयपुर स्थित निवास स्थल से गुरुवार दोपहर को चोरी हो गई ।
हनुमान बेनीवाल को घटना की जानकारी मिलने के बाद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार सुबह थाने में शिकायत दर्ज करवाई , बेनीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि उनके घर अलमारी तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए सोने के चार कंगन , 4 अंगूठियां , चांदी के सिक्के , एंटीक वस्तुएं , रसोई और बाथरूम में लगे नल भी चोर ले गए ।
आश्चर्य करने वाली बात यह भी है कि चोरी करने आए चोरों ने सांसद हनुमान बेनीवाल के जूते भी चोरी करके ले गए है और अपने जूते छोड़ गए हैं।
गौर करने वाली बात यह भी है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी का दो दिन पहले पर्स व मोबाइल चोरी हो गया था । कुछ महीने पहले खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी भी चोरी हो गई थी। यानी कि कहा जाए तो आरएलपी के नेता चोरों के निशाने पर है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनके कुछ दस्तावेज भी उनके घर से चोरी हो चुके हैं ।
हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस पर आरोप लगाए कि जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित उनके निवास स्थल से चोरी हो गई अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने उनसे बात तक नहीं की है , पुलिस की ओर से बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर दिया है , पुलिस गहनता से पुरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर इसी निवास स्थल पर जनसुनवाई भी करते रहते हैं।