पानी और जल में क्या अंतर है ?
पानी और जल को अक्सर हम सभी लोग एक जैसा ही समझते हैं , क्योंकि जब हम हिंदी में पर्यायवाची शब्द पढ़ते थे तो भी जल का पर्यायवाची पानी को लिखते थे एवं पानी का पर्यायवाची जल को लिखते थे , एवं इसे के बाद लगभग सभी की यह अवधारणा हो गई कि जल एवं पानी दोनों एक ही चीज का पर्याय शब्द है।
इसलिए हम आपको बताएंगे कि जल एवं पानी में क्या भिन्नताएं हैं ? अर्थात जल एवं पानी में क्या अंतर होता है ?
जल उस पानी को कहा जाता है जो पीने के योग्य होता है , यानी कि जल हमेशा शुद्ध अवस्था में पाया जाता है ।
जब भी पानी गंदा भी हो सकता है , एवं शुद्ध भी हो सकता है या फिर किसी के साथ मिश्रण भी हो सकता है।
एक उदाहरण के रूप में समझे तो जब भी हम कपड़े धोते हैं तो हम कपड़े जल में नहीं , बल्कि पानी में धोते हैं।
यह भी पढ़ें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरी , चोर हनुमान बेनीवाल के जूते भी ले गए
ऐसे ही जब हम पानी पीने के लिए दुकान से पानी खरीदते हैं तो वह पानी नहीं बल्कि जल होता है। क्योंकि पीने के लिए जब हम पानी का इस्तेमाल करते हैं तो उसको जल कहना अनुशासित लगता है।