हरियाणा में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र: पेंशन, नौकरी, जातिगत सर्वे सहित 7 वादे किए
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे ।
घोषणा पत्र दो फेज में जारी किया जाएगा, दिल्ली के चंडीगढ़ में इसे जारी किया जाएगा।
क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में
- महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को प्रति माह ₹2000 दिए जाएगे, ₹500 में गैस सिलेंडर दिया।
- परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी, 25 लाख रुपए का इलाज फ्री में किया जाएगा।
- गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 100 गज का प्लॉट एवं ₹3.5 लाख की लागत से दो कमरे बना कर दिए जाएंगे।
- 6 हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन व 6000 रुपए विकलांग पेंशन दी जाएगी।
- 2 लाख पदों पर सरकारी भर्तियां निकल जाएगी एवं नशा मुक्त माहौल बनाया जाएगा।
- किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी एवं फसल का तत्कालीन मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी।
- जातिगत जनगणना करवाई जाएगी एवं ओबीसी क्रीमीलेयर की लिमिट 10 लाख की जाएगी।
कांग्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के लिए शहीद स्मारक बनाएगी, मृतक किसानों के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पत्रकारों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं, गरीबों, किसानों और महिलाओं को लुभाने का प्रयास किया हैं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि – 1966 में जब हरियाणा राज्य बना तब सवाल उठे थे कि हरियाणा अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा या नहीं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के प्रयासों ने हरियाणा को समृद्ध बनाया।
2014 तक हरियाणा हर मामले में नंबर वन था, लेकिन जब से बीजेपी सरकार आई है बेड़ा ग़र्क हो चुका हैं।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा 53 पन्नों का घोषणा पत्र है हम सभी वादों को निभाएंगे।