कांग्रेस नेता अमीन खान बोले मुझे रात भर पीटा और पेशाब करके पिलाया

News Bureau

कांग्रेस नेता अमीन खान बोले मुझे रात भर पीटा और पेशाब करके पिलाया

शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता अमीन खान इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, अमीन खान की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एवं इस वीडियो में अमीन खान कहते नजर आ रहे है कि कांग्रेस पार्टी को हमने सींचा है मैंने कांग्रेस में बहुत दुख देखे हैं, मुझे एक बार रात भर पीटा, बोतल में पेशाब करके मुझे पिलाया गया, यह बात आज मैं दूसरी बार किसी को बता रहा हूं।

यह बात पहली बार मैंने सीएम अशोक गहलोत को सुनाई थी तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे,  चार दिन बाद में घर पहुंचा तो उठने लायक नहीं था, मेरी मां बहुत रोई थी।

हालांकि अमीन खान ने यह नहीं बताया कि उनको किसने पीटा था और अमीन खान को किसने बोतल में पेशाब करके पिलाया।

अमीन खान ने कहा कि मुझे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना था, मैं अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहता था।

लेकिन पार्टी ने नियम बना दिया कि बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता हैं , दूसरा मुझे इस बात का गुस्सा था की फतेह खान बोलने लगा मुझे हरी झंडी मिल गई है आप मेरा सहयोग करो।

यह भी पढ़ें सर्दियों में नाक बहने का यह घरेलू उपाय कारगर साबित होगा

आमिर खान ने कहा कि मैंने उदाराम और तेजाराम दोनों को प्रधान बनाया, फिर भी मुझे आज वे लोग बेईमान कह रहे हैं और वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फतेह खान को समर्थन कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment