बायतु में आज राहुल गांधी, हनुमान बेनीवाल की सभा का तैयार किया जा रहा पांडाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को बालोतरा के बायतु विधानसभा पहुंचेंगे यहां पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के समर्थन में बायतु मुख्यालय पर जनसभा करेंगे।
बायतु में भाजपा प्रत्याशी बालाराम के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर जनसभा कर चुके हैं एवं इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल एवं एएसपी नेता चंद्रशेखर की सभा 22 या 23 नवंबर को होगी।
हनुमान बेनीवाल की सभा के लिए बायतु के कानोड़ रोड पर पांडाल एवं हेलीपैड तैयार किया जा रहा हैं, हनुमान बेनीवाल की सिवाना रामसर, धनाऊ और बायतु में जनसभाएं प्रस्तावित हैं।
बायतु का मुकाबला रोचक
बायतु में इस बार भी 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही त्रिकोणीय मुकाबला है, यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी एवं हनुमान बेनीवाल सभाएं करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे।