50 हजार का इनामी कांस्टेबल गिरफ्तार, पेपर लीक का आरोपी शैतानाराम SOG को सौंपा

News Bureau
2 Min Read

50 हजार का इनामी कांस्टेबल गिरफ्तार, पेपर लीक का आरोपी शैतानाराम SOG को सौंपा

जोधपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल शैतानाराम को पुलिस टीम ने ऑपरेशन दुष्ट दमन चलाकर गंगानगर से गिरफ्तार किया।

जोधपुर आईजी रेंज की विशेष टीम ने पेपर लीक मामले में फरार चल रही कांस्टेबल को गिरफ्तार करके एसओजी के हवाले किया।

लेकिन आरोपी शैतानाराम को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, करीब डेढ़ महीने के बाद पुलिस को कांस्टेबल शैतानाराम के बारे में जानकारी मिली।

शैतानाराम 2015 से जोधपुर कमिश्नरेट में कार्यरत हैं, लेकिन वो 2024 के मई में ₹50000 का इनाम घोषित होने के बाद फरार हो गया।

पुलिस हैदराबाद तक मजदूर बनकर घुमी

जोधपुर आईजी विकास कुमार ने बताया कि शैतानाराम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चलाया, लेकिन आरोपी तकनीकी का जानकारी होने के कारण मुश्किल से पकड़ में आया।

50 हजार का इनामी कांस्टेबल गिरफ्तार, पेपर लीक का आरोपी शैतानाराम SOG को सौंपा

पुलिस को आरोपी के हैदराबाद मैं होने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस की टीम वहां पर जालौर सांचौर के कई लोग स्टील की रेलिंग बनाते हैं, उनके पास मजदूर बनकर पहुंची और करीब 10 दिन तक वहां पर रेलिंग बनाने का काम करती रही।

इस दौरान पुलिस टीम आरोपी के बारे में पूछताछ भी करती रही और पुलिस कर्मियों को आरोपी के गंगानगर होने के सबूत हाथ लगे।

इसके बाद पुलिस टीम श्री गंगानगर पहुंची, यहां पर प्रतियोगी परीक्षा का स्टूडेंट बनाकर पुलिस टीम घूमती रही।

इसी दौरान आरोपी के बारे में सूचना मिली कि शैतानाराम अपने दोस्त के घर में छुपा हुआ है, दोस्त स्टील की रेलिंग बनाने का काम करता हैं, आरोपी भी उसके साथ काम करता है।

इसके बाद शैतानाराम को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने आरोपी के भागने की आंशका जताते हुए तीन लेयर में टीम बनाई और आरोपी के दोस्त घर में दबिश डालकर उसे गिरफ्तार कर दिया।

इस दौरान पुलिस टीम में एसआई प्रमीत चौहान, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, मनीष, शेखर, राजुनाथ, भंवर व रोहिताश मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *