राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने दाखिल किया नामांकन पत्र
राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रवनीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान रवनीत सिंह के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेमचंद बेरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे।
रवनीत सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के चार सेट प्रस्तुत किए।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में सुनील कोठारी ने भी नामांकन दाखिल किया।
राजस्थान में एक राज्य सभा सीट पर हो रहे उप निर्वाचन के लिए शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवार बबीता बागवानी ने भी राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया था।
अब गुरुवार को नामांकन पत्रों की दोपहर 1:30 बजे विधानसभा स्थित कक्षा 751 में नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें राजस्थान के सांसदों ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ
इस दौरान रवनीत सिंह ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की, राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह ने कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है भारतीय जनता पार्टी पहले अकाली दल के साथ चुनाव लड़कर 25 विधानसभा सीटें जीतती थी, लेकिन अब 23 विधानसभा सीटें अपने दम पर जीत सकती है।