कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कल : 9800 मतदाता करेंगे मतदान
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद हेतु होने वाले चुनाव कल 17 अक्टूबर को होंगे , कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करवा रहे आयोग द्वारा देशभर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं । एवं कांग्रेस अध्यक्ष हेतु मतदाता सुबह 10:00 बजे के बाद मतदान कर पाएंगे एवं मतदान प्रक्रिया शाम 4:00 बजे तक चलेगी।
17 अक्टूबर को होने वाले मतदान की मतगणना 19 अक्टूबर को की जाएगी , 19 अक्टूबर को मतदान का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद हेतु मलिकार्जुन खड़गे एवं शशि थरूर मैदान में है , राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मलिकार्जुन खड़गे शशि थरूर पर भारी पड़ सकते हैं । मतदान से पहले मलिकार्जुन खरगे एवं शशि थरूर जब मतदान की अपील करने के लिए कांग्रेस नेताओं एवं पीसीसी मेंबर के पास जाते तो अधिकतर वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में दिखाई दे रहे थे ।
वहीं शशि थरूर के पक्ष में ज्यादातर युवा नेता स्वागत एवं समर्थन के लिए साथ दिखाई दे रहे थे , हालांकि गांधी परिवार द्वारा किसी भी नेता का समर्थन नहीं किया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक गांधी परिवार मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में वोट करने की अपील की थी , जिसके बाद शशि थरूर ने अशोक गहलोत पर एक्शन लेने के लिए आयोग से मांग की।
राहुल गांधी अब भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत कर्नाटक में है , एवं राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी के संगनाकल्लू में शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे। वहीं राहुल गांधी के साथ शिविर स्थल पर करीब 40 से ज्यादा प्रतिनिधि मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी , सुसाइड नोट भी मिला
कांग्रेस की वर्तमान अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एआईसीसी मुख्यालय पर मतदान करने की संभावना जताई जा रही है।