Fact Checker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबैन ने कांग्रेस ज्वॉइन की ?
लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री व भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबैन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर दी।
https://twitter.com/SurabhiMaradiya/status/1773568678732210593?s=19
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी की राजनीति में शामिल होने की खबर कम हैरान करने वाली हो सकती है लेकिन खबर में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक विरोधी पार्टी कांग्रेस में नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबैन शामिल हो गईं हैं।
वायरल फोटो में AAJ TAK न्यूज़ चैनल का लोगो भी लगाया गया है, लेकिन Really Bharat Fact Checker Team ने संबंधित कीवर्ड की तलाश की तो इस प्रकार की कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमारी टीम ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू की, एवं इस वायरल खबर की कोई सच्चाई नहीं है, यहींं निष्कर्ष अंतिम तक पहुंचा।
अतः साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबैन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की है, सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरीके से फर्जी खबर है एवं यह आज तक चैनल द्वारा भी प्रकाशित नहीं की गई है।
वायरल फोटो एडिटेड हैं, एवं सोशल मीडिया पर फर्जी खबर को वायरल किया जा रहा है।