हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा फिर आमने-सामने: कार्यक्रमों में एक दूसरे पर सीडी को लेकर बरसे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा जोधपुर के ओसियां, लोहावट क्षेत्र में पहुंची, हनुमान बेनीवाल ने ओसिया पहुंचकर कहा कि ओसियां में इस बार आरएलपी और भाजपा का मुकाबला होगा, कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो लोग खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे, वह आज बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा की ओसियां में विदेशी आएंगे तो यहां से क्या लेकर जाएंगे? मैं यहां से सीडी लेकर जाऊंगा, यहां की सीडी दिल्ली तक प्रसिद्ध हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी सरकार आई तो कईयों के हाथ पीले करवा दूंगा, समाज के लोगों का ध्यान तो रखना पड़ेगा।
वही इधर दिव्या मदेरणा ने एक शिलान्यास कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल के भाषण पर जवाब देते हुए कहा कि आपकी ओछी और असभ्य भाषा के भाषण जब आपकी बेटी 20 साल की होगी तब सुनेगी तो उस पर क्या बीतेगी ? आज आप समाज की बेटी के खिलाफ निम्न स्तर की भाषा से कटाक्ष कर रहे हैं।
वही दिव्या मदेरणा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल कह रहे है कि ओसिया से गंदगी हटानी है, मैं समाज की बेटी हूं और वो समाज की बेटी को गंदगी बोल रहे हैं, आरएलपी के तीनों विधायक जब जेल जा रहे थे तब हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री के पैर पड़कर उन्हें बचाया था।
दिव्या मदेरणा ने कहा कि बद्रीराम जाखड़ व हनुमान बेनीवाल मिले हुए हैं तुम सब मिलकर आ जाओ, मैं मुकाबले के लिए तैयार हूं हम हनुमान बेनीवाल की मेहरबानी से नहीं किसान कौम के वोटो की ताकत से जीत रहे हैं।
यह भी पढ़ें ETG ओपिनियन पोल राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहता है, किसकी बनेगी सरकार ?
वही इस दौरान दिव्या मदेरणा पुलिस प्रशासन पर भी गुस्सा निकालती दिखीं।