हनुमान बेनीवाल बोले – अमित शाह की पुलिस ने पहलवानों से बदसलूकी की , दिल्ली घेर लेंगे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 3 मई की देर रात दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों की धरना स्थल पर पुलिस के साथ हुई कहासुनी पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है , हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा।
वही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह से दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की हैं।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खियाला क्षेत्र में वीर तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहां कि दिल्ली पुलिस एवं अमितशाह की पुलिस ने जिस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के साथ बदसलूकी की है , समय रहते अगर दिल्ली पुलिस न्याय नहीं करती है तो पूरी दिल्ली घेर दी जाएगी , हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार से कृषि कानूनों को वापिस लिया गया , इसी तरीके से यह मांग भी मंगवा कर मानेंगे ।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान कौम की बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को सहा नहीं जाएगा ।
यह भी पढ़ें आधी रात को रोई विनेश फोगाट , बजरंग पूनिया ने लिखा अमित शाह को लेटर
वहीं देर रात दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर पर पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने पहलवानों से मिलने नहीं दिया , दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें धरना स्थल के बाहर हिरासत में ले लिया गया है एवं इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा को वसंत विहार पुलिस चौकी में रखा गया , दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें दीपेंद्र हुड्डा पुलिस से 5 मिनट मांग रहे हैं एवं पुलिस ने धारा 144 का हवाला दिया तो दीपेंद्र हुड्डा कहते नजर आ रहे हैं कि उनके साथ पीएसओ एवं सुरक्षाकर्मी भी नहीं होगा वह अकेले ही खिलाड़ियों से मिलेंगे।