आधी रात को रोई विनेश फोगाट , बजरंग पूनिया ने लिखा अमित शाह को लेटर

News Bureau
3 Min Read

आधी रात को रोई विनेश फोगाट , बजरंग पूनिया ने लिखा अमित शाह को लेटर

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 11 दिनों से पहलवान धरने पर बैठे हैं , वही बुधवार देर रात पहलवानों एवं दिल्ली पुलिस के बीच कहासुनी हो गई।

जानकारी के मुताबिक पहलवानों ने बारिश के कारण सोने के लिए फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन पुलिस ने इसे धरना स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं दी एवं इस दौरान पुलिस एवं पहलवानों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

इसके बाद विनेश फोगाट देर रात को हुई प्रेस कांफ्रेंस में रोने लगी एवं कहा कि हम देश के लिए मेडल लाए हैं और हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है , विनेश फोगाट ने कहा कि बारिश के कारण हमारे गद्दे भीग गए थे इसीलिए फोल्डिंग बेड मंगवाए।

रेसलर बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस को मारपीट करने का एवं गालियां देने का आरोप लगाया हैं, बजरंग पूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे खिलाड़ियों की मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग की हैं।

वही बजरंग पूनिया ने 3 मई की रात हुई मारपीट को लेकर भी अमित शाह अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी में जिक्र किया है एवं दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र 100 पुलिस वालों के साथ हमला करने का आरोप लगाया। बजरंग पूनिया ने सिटी में लिखा है कि पुलिस के हमले से दुष्यंत फोगाट एवं राहुल यादव के सिर्फ फोड़े गए एवं विनेश फोगाट के साथ पुलिस अधिकारी ने गाली गलौज की ।

यह भी पढ़ें Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : महंगाई राहत कैंप क्या हैं ? महंगाई राहत कैंप में आवेदन कैसे करें

पहलवान एवं पुलिस के बीच झड़प में विनेश फोगाट के भाई के सर में चोट लगी है एवं बैड लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में लिया था हालांकि सोमनाथ भारती को बाद में छोड़ दिया था।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना