भाजपा ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, रविंद्र सिंह शिव से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, 15 में से 13 उम्मीदवार वही है जो 2018 का विधानसभा चुनाव लड़े थे एवं दो उम्मीदवारों को बदल गया है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव को जयपुर की शाहपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है।
एवं पत्रकार गोपाल शर्मा को जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, करीब एक सप्ताह पहले भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 197 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है एवं तीन उम्मीदवारों के नाम अभी तक बाकी है।
रविंद्र सिंह भाटी शिव से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
करीब एक सप्ताह पहले भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।
रविंद्र सिंह भाटी 6 नवंबर को शिव में जनसभा आयोजित करने के बाद नामांकन दाखिल करेंगे।