हनुमान बेनीवाल का नामांकन आज, पशु प्रदर्शनी पर सभा करेंगे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
हनुमान बेनीवाल सुबह 10:30 बजे जयपुर से रवाना होकर नागौर हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, इसके बाद सड़क मार्ग से खींवसर जाकर अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे एवं नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।
जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित होने वाली नामांकन सभा को संबोधित करने के बाद हनुमान बेनीवाल वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।
शुक्रवार को नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा भी इसी जगह पर सभा कर चुकी है एवं कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।