विधानसभा में हरीश चौधरी और रविंद्र भाटी आमने सामने, ठाकुर शब्द को लेकर हंगामा
विधानसभा में गुरुवार को हरीश चौधरी ने अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान एक कविता का जिक्र किया जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया।
हरीश चौधरी ने कवि ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता ठाकुर का कुआं का जिक्र किया था।
कांग्रेस नेता हरीश चौधरी बोले यह बजट देखकर लगता है कि यह बड़े-बड़े महलों और ठाकुरों के लिए हैं।
ऐसा बोलते ही भाजपा विधायकों एवं निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि रिफाइनरी कौन खा गया ?
इसके बाद हंगामा और बढ़ गया, चौधरी बोले कि हिम्मत है जो कर लो, यह आवाज मजदूर, पिछड़ों की है तमाम लोग इकट्ठे हो जाए यह आवाज दबा नहीं सकते।
हंगामे के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि किसी जाति के लिए टिप्पणी करने से कोई आहत होता है तो उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाना चाहिए।
इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि ये तो पूरी रिफाइनरी खा गए मैं कहना चाहूंगा कि ये किले ये महल शौर्य, अर्पण,समर्पण एवं तर्पण के प्रतीक है।