पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में पति, पत्नियां जिंदा मिली
बिहार से दो मामले सामने आए हैं, दोनों मामले हैरान करने वाले हैं जहां महिलाओं ने खुद की हत्या की झूठी कहानी रचकर अपने ही पतियों को जेल में बंद करवा दिया।
कोर्ट ने भी इन लोगों को जेल भेज दिया लेकिन अब जब सख़्ती से जांच की गई तो पता चला कि एक महिला ने तो दूसरा विवाह भी कर दिया।
ढाई साल से भी ज्यादा रहा जेल में
दहेज उत्पीड़न कानून का दुरुपयोग करते हुए बिहार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले सुनील चौहान पर उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस लगाया।
इसके बाद वह ससुराल से झगड़ा करके निकल गई और सुनील पर लता की हत्या का आरोप लगाकर व शव गायब करने के आरोप में जेल भेज दिया गया।
अब बलिया में लता के मिलने के बाद सच्चाई सामने आ गई वहीं सुनील पिछले 2 साल 8 महिने जेल में बंद रहा।
हरिद्वार में मिली कुमकुम
राम जी भगत नाम के युवक पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप लगा, युवक 1 साल तक जेल में रहा।
पत्नी कुमकुम देवी के भाई ने बहन की हत्या का आरोप लगाया व शव को गायब करने का अपने जीजा पर केस दर्ज करवाया।
राम जी भगत अपनी पत्नी की हत्या के मामले में 1 साल तक जेल में रहा, इधर कुमकुम ने अपने भाई की मदद से दूसरी शादी कर ली और हरिद्वार जाकर रहने लगी।
यह भी पढ़ें अगर आप कार से यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों मे घूम सकते हैं
1 साल तक राम जी भगत ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में सजा काटी, लेकिन उसकी पत्नी जिंदा मिलने के बाद जमानत हो गई।
इस प्रकार के पहले भी कई बार खुलासे हो चुके हैं जिनमें महिलाओं ने अपने ससुराल पर हत्या की झूठी कहानी रचकर व आरोप लगाकर गायब हो जाती थी।