राजस्थान में कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीएपी
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में भारत आदिवासी पार्टी पांच लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
भारत आदिवासी पार्टी की ओर से बताया गया है कि सीटों के बंटवारे को को लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं होने के कारण बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से विधायक रामकुमार रोत को प्रत्याशी बनाया ।
वहीं अगले सप्ताह तक उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ के साथ पूर्वी राजस्थान के दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव में पार्टी का आदिवासी क्षेत्र में वोट शेयर अच्छा रहा, एवं विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था।
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल ने बताया कि अभी तक कांग्रेस के साथ गठबंधन के प्रयास चल रहे हैं।
गठबंधन नहीं होने की स्थिति में भारत आदिवासी पार्टी पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें चूरू लोकसभा सीट का समीकरण बदला, सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा छोड़ी
गठबंधन नहीं होने से कांग्रेस को नुकसान
राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई, इसलिए इस बार कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि पिछले दो लोकसभा चुनावों का इतिहास बदला जाए।
सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत चल रही है।