चूरू लोकसभा सीट का समीकरण बदला, सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा छोड़ी
राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट पर समीकरण बदल गई हैं एवं यह सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए अब नाक का सवाल बन रही है, ऐसा इसलिए हो रहा है कि यहां से दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां ने सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर दी।
राहुल कस्वां को इस बार की लोकसभा चुनाव में चूरू लोकसभा सीट से टिकट नहीं दी गई थी, इसके बाद राहुल ने अब पार्टी बदल दी।
भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में चूरू लोकसभा स्पोर्ट्स प्लेयर देवेंद्र झाझरिया को टिकट दी गई, एवं इसके बाद अब राहुल कस्वां ने बगावत कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि राहुल कस्वां की टिकट काटने की पटकथा विधानसभा परिणाम के बाद लिखी जा चुकी थी।
इसकी कहानी विधानसभा चुनाव में शुरू होती हैं, विधानसभा चुनाव में तारानगर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ की चुनाव हारने के बाद भाजपा के मंच से खुला कहा गया कि सांसद राहुल कस्वां ने जाट वोटबैंक को भाजपा के साथ नहीं जोड़ा, इसलिए राजेंद्र राठौड़ की हार हुई हैं।
चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा ने अब जाट वोट बैंक को साधते हुए जाट समाज से आने वाले देवेंद्र झाझरिया को चुनाव मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें किसानों ने सरकार को 16 मार्च तक का समय दिया, हरियाणा की खाप पंचायतें किसानों के समर्थन में आई
कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे राहुल कस्वां
भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर दी एवं अब कांग्रेस पार्टी से राहुल चूरू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
राहुल कस्वां का मुकाबला अब देवेंद्र झाझरिया से रहेगा, हालांकि पहले बताया जा रहा था कि राजेंद्र राठौड़ यहां से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र राठौड़ के लिए यह सीट सेफ नहीं समझी।