पत्नी के हाथों पिटने वाले पति की संख्या में बढ़ोत्तरी, उम्र बढ़ने के साथ ज्यादा होती है पिटाई

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief Ajab gajab
2 Min Read

पत्नी के हाथों पिटने वाले पति की संख्या में बढ़ोत्तरी, उम्र बढ़ने के साथ ज्यादा होती है पिटाई 

महिलाएं पति के हाथों हिंसा की शिकार तो होती हैं, लेकिन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ पापुलेशन साइंसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी से पिटने वाले पति की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है पिछले एक दशक की अवधि में पत्नी के हाथों हिंसा का शिकार होने वाले पति के मामलों की संख्या चार गुना तक बढ़ गई है।

10 वर्ष पूर्व की रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी के हाथ से पिटने वाले पति 1000 की आबादी पर 7 थे, लेकिन पत्नी के हाथों पिटने वाले पत्तियों की संख्या 29 हो गई है। ‌

हिंदू, सिख बौद्ध एवं ईसाई धर्म की महिलाएं पति पर हाथ उठाने के मामले में 100 में से 30 है, वही मुसलमान में यह संख्या एक हजार में से 20 है।

यह भी पढ़ें इस दिन खत्म हो जाएगी धरती? नासा ने बताई धरती खत्म होने की तारीख

इस रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी द्वारा पति को पीटने के लिए मुख्य कारण पत्नी के किसी अन्य मर्द के साथ बातचीत करने पर पति का चिढ़ना, पति द्वारा बिना किसी कारण के पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाने पर, पत्नी अपनी सहेलियों या फिर परिचित से मिलने को कहे और इस पर पति मना कर दे तो, पति अगर पत्नी को अपने मायके वालों से मिलने के लिए रोकने की कोशिश करें तो, पत्नी दिन का समय कब और किसके साथ बिता रही है इसका पूरा हिसाब मांगे तो, पति यदि पैसे के मामले में पत्नी पर यकीन नहीं करता है और फिजूल खर्ची का आरोप लगता है तो …….  इसी प्रकार की मामला में पति की ज्यादातर पिटाई होती है।

लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए अभी डाउनलोड करें, रियली भारत हिंदी न्यूज़ ऐप 👇

Really Bharat News App

.

Share This Article
Avatar of prakash choudhary
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha