भाजपा कर रही बीएपी से गठबंधन के प्रयास ? भाजपा प्रभारी के बयान के बाद कयास
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के बयान के बाद माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऑफर किया है।
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि बीएपी के बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोड अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम करें।
इसके बाद जानकार बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठबंधन करने का ऑफर दिया गया है, आलम की राजकुमार रोत ने कहा कि हमारी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी, हम स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं।
गठबंधन के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने ऐसी कोई चाहत व्यक्त नहीं की थी पर उन्होंने सच्चाई को स्वीकार किया।
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि मैं तो चाहता हूं बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत बड़े नेता बने, अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम करें, हमारी राजस्थान और दिल्ली में सरकार है।
राजकुमार रोत नौजवान है वो कोशिश कर रहे हैं भील समाज में जागरूकता पैदा करें. लेकिन वो जो करना चाहते हैं कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाला।
चौरासी में होंगे उपचुनाव
राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद चोरासी विधानसभा सीट खाली हो गई हैं, इस विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव की घोषणा जल्दी की जाएगी।