वीडियो बनाने वाले लोगों को सरकार हर दिन देगी 2.75 लाख रुपए के इनाम
गहलोत सरकार ने अब योजनाओं के बारे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली लोगों को हर दिन पुरस्कार देगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जन सम्मान वीडियो काॅन्टेस्ट के जरिए हर दिन 275000 रुपए के नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 महीने तक हर रोज इसी तरीके से पुरस्कार बांटे जाएंगे एवं राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले सरकार अपनी योजनाओं का जनता के बीच प्रचार करने के लिए इस प्रकार की योजना लाई है।
इस वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में सवाल होंगे , एवं महंगाई राहत कैंपों के लाभार्थियों से 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल जवाब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सरकार को टैग करते हुए अपलोड करना होगा।
इन वीडियो की साइज 30 सेकंड से 120 सेकंड तक हो सकती है , इस वीडियो को दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा एवं #JansammanJaiRajasthan का उपयोग करना होगा।
इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर दोनों लिंकों को सबमिट करना होगा।
यह भी पढ़ें देश का सबसे अमीर भिखारी : हर महीने भीख मांगकर कमाता है 75 हजार रुपए
प्रथम पुरस्कार के रूप में हर रोज एक लाख रुपए एवं दूसरे पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपए एवं तीसरे पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपए होगा एवं 100 लोगों को हजार हजार रुपए प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इससे पढ़े लिखे नौजवान विपरीत परिस्थितियों में इन योजनाओं का लाभ उठा, सम्मान से जीवन जी सकते हैं। मैंने जीवन में तीन योजनाओं का लाभ लिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,(तलाकशुदा महिला को पेन्शन), पालनहार योजना, जिला विधिक सहायता से निशुल्क कानूनी सहायता।