क्या कहानी है किडनैपर तनुज चाहर की ? बच्चे को ऐसे पाला की मां के पास जाने से किया मना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, इस वीडियो में एक बच्चे को पुलिस किडनैपर तनुज चाहर से उसकी मां को सौंप रही हैं, लेकिन बच्चा किडनैपर के पास ही रहना चाहता है मां के पास जाने पर रोने लगता है। इस दौरान किडनैपर भी रोने लग जाता है और पुलिसकर्मी बच्चों को जबरन छुड़ाकर उसकी मां को सौंप देते हैं।
घटना राजस्थान के जयपुर जिले की है, यहां पर 14 जून 2023 को 11 महीने के पृथ्वी नाम के बच्चे की किडनैपिंग होने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
पुलिस को 14 महीने बाद 27 अगस्त को किडनैपर को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया एवं बच्चा अलीगढ़ में उसके साथ ही रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि 14 महीने के अंतर्गत किडनैपर तनुज चाहर ने बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया, उसने नए कपड़े और खिलौने भी लाकर दिए।
तनुज बच्चे का किडनैप करने के बाद बच्चे की मां को अपनी बात मनवाने के लिए भी फोन करता था,तनुज बच्चे की मां को अपने पास रखना चाहता था।
कौन है तनुज चाहर
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में तैनात हेड कांस्टेबल तनुज चाहर ने बच्चे का जयपुर से किडनैप किया था, इसके बाद वह बच्चे को लेकर अलीगढ़ पहुंच गया।
लंबे समय तक ड्यूटी पर नहीं आने के कारण तनुज को हेड कांस्टेबल के पद से निलंबित कर दिया गया।
इसके बाद वो वृंदावन गया यहां पर साधु का रूप धारण करके बच्चे के साथ कुटिया में रहने लगा, जयपुर पुलिस ने लंबे प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि तनुज को अपनी बुआ की बेटी से इश्क हो गया था और तनुज बच्चे की मां को अपने साथ रखना चाहता था इसीलिए उसने बच्चे का किडनैप किया था।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक तनुज चाहर ने 2021 में अपनी दूर की जयपुर की सदर निवासी रिश्तेदार पूनम से प्रेम विवाह किया था, लेकिन इस विवाह से पूनम के परिजन खुश नहीं थे इसी बीच पूनम के एक बच्चे का जन्म हो गया।
कुछ समय बाद तनुज से विवाद हो गया और पूनम अपने बेटे के साथ जयपुर आ गई। यहीं से 14 जून 2023 को तनुज का अपहरण हुआ था।
तनुज का दावा है कि इस बच्चे का पिता वो खुद हैं।
हालांकि अभी तक बच्चे पृथ्वी की मां का कोई बयान सामने नहीं आया हैं।