केजरीवाल की 17 फरवरी को कोर्ट में पेशी,ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने समन भेजा
आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस से संबंधित जांच में पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल समन को राजनीति से प्रेरित बढ़कर अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
इसको लेकर एड ने 3 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद कोर्ट ने अब अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पांचवा समन भेज कर 2 फरवरी को बुलाया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल इस पुछताछ में शामिल नहीं हुए।
यह भी पढ़ें गहलोत तय करेंगे लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी, एक लाइन में प्रस्ताव पास
इसी शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में है।