पहलवानों के समर्थन में खाप नेता पहुंचेंगे जंतर मंतर , पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा दिए जा रहे पिछले 2 सप्ताह से धरना प्रदर्शन में आज खाप नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है , पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं एवं खाप नेता रविवार को इसी के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत एवं राकेश के गीत भी जंतर-मंतर पहुंचेंगे एवं शाम 7:00 बजे खाप नेता पहलवानों के साथ कैंडल मार्च से निकालेंगे।
इधर दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के पास के इलाकों में बैरिकेडिंग की है एवं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की है , पुलिस ने बताया कि इसके आसपास एवं दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा जांच एवं गस्त को भी बढ़ा दिया गया है । दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर पर गाड़ियों को चैक किया जा रहा है एवं इसमें टेंट या ऐसा कोई सामान मिलने पर वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं , एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को हिरासत में लेने की अनुमति दी हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को पंजाब पश्चिमी , उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं हरियाणा के संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए हजारों किसान नेता जंतर-मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे ।
संयुक्त किसान मोर्चा संगठन की मांग है कि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी एवं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की जाए।
यह भी पढ़ें सांसद हनुमान बेनीवाल पहलवानों के समर्थन में उतरे, बोले दिल्ली घेर लेंगे
शनिवार को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की एवं उनके समर्थन में आ रहे किसान एवं छात्र संघ को शांतिपूर्वक रवैया अपनाने की अपील की। पहलवानों ने कहा कि हम इन सभी संगठनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हैं एवं कृपया शांतिपूर्वक रहे हैं , कानून हाथ में ना लें।