इंडिया गठबंधन के खड़गे अध्यक्ष, सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं

1 Min Read
INDIA

इंडिया गठबंधन के खड़गे अध्यक्ष, सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं 

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी गठबंधन इंडिया के अध्यक्ष चुने गए, शनिवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनी, हालांकि अभी तक इसके बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव आया है एवं इस बैठक में शामिल नहीं हुए दलों की सहमति के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

इस बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं उद्धव ठाकरे नहीं थे।

बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें राजस्थान में फ्री बिजली नहीं होगी बंद, एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिल रहा है फायदा

अगली बैठक के बाद विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति के साथ सीटें बांटी जा सकती है।

Share This Article
Exit mobile version