ISRO की सफलता : सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग

News Bureau

ISRO की सफलता : सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग

भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में श्रीहरिकोटा से एलवीएम 2 एम2 /वनवेब इंडिया फर्स्ट मिशन लांच किया।

ताकतवर रॉकेट अपने साथ 36 उपग्रह लेकर गया है ‌‌ इसरो ने 22 अक्टूबर की देर रात एक नया इतिहास रचते हुए  रॉकेट को प्रक्षेपित किया ‌‌।

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने ब्रिटेन की एक संचार नेटवर्क वनवेब के 36 सेटेलाइट एक साथ लांच किए हैं। इन सभी सेटेलाइट्स को जीएसएलवी ml3 द्वारा लांच किया गया। इसी पृथ्वी की ऑर्बिट मे सफलता से स्थापित किए जाने की खबर इसरो ने पुष्टि कर दी है।

इस रॉकेट की क्षमता 8000 किलो वजन को ले जाने की है, हालांकि वनवेब के 36 सेटेलाइट का भार 5796 किलो था । इस रॉकेट की लंबाई की बात की जाए तो यह 43.5 मीटर लंबा है।

इसरो को दुनिया का सबसे कामयाब अंतरिक्ष एजेंसी के रूप में जाना जाता है क्योंकि शुरू में काम करते हुए अभी तक किसी भी इंसान की मौत नहीं हुई है जबकि नासा व सोवियत रूस के अंतरिक्ष एजेंसी में लोगों की जानें जा चुकी है।

यह भी पढ़ें दिवाली क्यों मनाई जाती है ? : दीपावली को क्यों मनाया जाता है ?

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment