लूणकरणसर विधानसभा चुनाव परिणाम जाति समीकरण इतिहास lunkaransar vidhansabha election result 2023

News Bureau
2 Min Read

लूणकरणसर विधानसभा चुनाव परिणाम जाति समीकरण इतिहास, lunkaransar vidhansabha election result 2023

बीकानेर जिले के अंतर्गत आने वाली एक महत्वपूर्ण सीट लूणकरण विधानसभा क्षेत्र के बारे में आज हम जानेंगे।

लूणकरण विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में सुमित गोदारा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर 72822 वोट प्राप्त किए एवं यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल ने 61969 वोट प्राप्त किए।

यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल को 23892 वोट प्राप्त हुए एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार ओझा को 2720 वोट प्राप्त हुए।

लूणकरण विधानसभा सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में मानिक चंद सुराणा ने निर्णय प्रत्याशी के तौर पर 52 हजार 532 वोट प्राप्त करते हुए करीब 5000 वोट के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनीत गोदारा को चुनाव हराया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमित गोदारा को 47715 वोट प्राप्त हुए एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल को 36746 वोट प्राप्त हुए।

2008 के विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र बेनीवाल ने भारतीय राष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर 47050 वोट प्राप्त करते हुए लक्ष्मीनारायण को चुनाव हराया।

यह भी पढ़ें कोलायत विधानसभा जातीय समीकरण, इतिहास, चुनाव परिणाम Kolayat vidhansabha election result 2023

Follow Facebook Page – Really Bharat

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha