कौन है मायावती का पति , Mayawati Husband Kon Hain
भारत में सबसे पहले दलित महिला मुख्यमंत्री बनने वाली मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ , मायावती के पिता प्रभु देव डाक विभाग में कर्मचारी थे एवं मायावती की मां का नाम रामरति हैं।
मायावती की पढ़ाई कालिंदी कॉलेज में हुई , यहां से उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की एवं इसके बाद b.ed की डिग्री हासिल की , इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।
मायावती काशीराम के संपर्क में आने के बाद राजनीति और समाज सेवा से जुड़ गई , एवं मायावती को 1989 में लोकसभा चुनाव लड़कर लोकसभा सदस्य बनने का मौका मिला,इसके बाद 2001 में कांशीराम ने मायावती को बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया ।
2002 में मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनी एवं इस समय भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन था , 2007 में मायावती दुबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री बनी ।
यह भी पढ़ें अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा , सियासी कद जानना चाहती हैं मायावती
मायावती के पति कौन है ?
मायावती के समर्थक मायावती की परिवार के बारे में भी जानना चाहते हैं , एवं परिवार के बारे में सब जानना चाहेंगे तो मायावती के पति कौन है इसके बारे में भी सवाल जरूर होगा ।
बता दें कि मायावती ने शादी नहीं की यानी कि मायावती अविवाहित हैं, एवं ऐसे में जाहिर सी बात है कि पति का नाम नहीं होगा।