अनजान नम्बर की जानकारी , मोबाइल नंबर कैसे ट्रेस करें ?
कई बार हमें कोई अनजान व्यक्ति या हमारा ही दोस्त हमें किसी अनजान नंबर से कॉल करना शुरू कर देता है और हमें दिन भर परेशान करता रहता है , तो हम सबसे पहले उस व्यक्ति के बारे में पता करना चाहते हैं लेकिन हम उस व्यक्ति के बारे में एवं अनजान नंबर की जानकारी कहां से पता करें , यह समझ नहीं आता।
हम आपको बता दें , आप अगर किसी अनजान नंबर से परेशान हैं तो आप के पास कई ट्रिक हैं जिससे आप किसी भी अनजान नंबर का पता लगा सकते हैं।
सबसे पहले आप उस व्यक्ति के नंबर को व्हाट्सएप पर चेक करिए , कई बार हम व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो देखकर या व्हाट्सएप पर यूजर नेम से उस व्यक्ति को पहचान लेते हैं।
व्हाट्सएप पर पता नहीं लगे तो आप Truecaller app को इंस्टॉल कर दीजिए , इस ऐप पर मोबाइल नंबर के ओनर का नाम दिखाया जाता है लेकिन कई बार कई साल आप लोग अपना ओनर नेम चेंज कर देते हैं तो हमें सही नाम नहीं बताता है।
फर्जी कॉल कैसे करें , नंबर बदलकर कॉल कैसे करें , Fake call kaise kre
इसके बाद अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिले तो आप Phone Pe या Google Pay जरूर इस्तेमाल करते होंगे , संभव हो तो फोन पर को इंस्टॉल करके उस नंबर को सेंड मनी में पेस्ट कर दें और उस व्यक्ति का चेट बॉक्स खोलें ।
70% संभावना है क्या आपको उस व्यक्ति के बारे में डिटेल मिल जाएगी क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट माध्यम को जरूर यूज़ करते हैं । लेकिन कई बार कोई व्यक्ति अपनी नई सिम कार्ड से भी परेशान करता है तो उसकी जानकारी हमें फोन पे पर नहीं मिलेगी क्योंकि वह फोन पर अपने नए नंबरों से यूज नहीं करता होगा ।
इसके बाद आप ट्राई करें कि उसके नंबर को सेव करके इंस्टाग्राम में एवं फेसबुक पर अपने कांटेक्ट नंबर को सिकं करें। अगर उसके नंबर पर फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है तो आपको पता चल जाएगा ।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare ?