जम्मू कश्मीर में 125 से ज्यादा विदेशी आतंकवादी, आतंकियों ने बदली रणनीति
अक्टूबर में बारामूला पुलिस को एक अजीब वारदात पता चली, जंगल के पास एक दुकान से आतंकवादियों ने रात में यहां से खाने-पीने और राशन काफी सामान चोरी किया।
15 दिन वह दुकान में दूसरी बार यही वारदात हुई, इधर किश्तवार में हुए एनकाउंटर में आतंकियों ने रात भर में सिर्फ 6 फायर किए और सुबह तक वे जंगल में गायब हो गए।
इन दो घटनाओं से पता लगता है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से घुसे आतंकियों की रणनीति बदल रही हैं, अब आतंकी लोकल लोगों को अपने साथ भर्ती नहीं कर रहे हैं और ना ही लोकल लोगों को अपने साथ मददगार रख रहे हैं।
आतंकियों की इन घटनाओं से पता चलता है कि ट्रेनिंग, हथियार और कम्युनिकेशन डिवाइस काफी उन्नत हैं। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार विभिन्न एजेंसियों के इनपुट बताते हैं कि जम्मू कश्मीर में 125 से ज्यादा विदेशी आतंकवादी हैं।
करीब डेढ दशक साल बाद जम्मू कश्मीर में इतने आतंकियों की मौजूदगी है।
आधुनिक तरीके अपनाकर आतंकी बच रहे
अब आतंकी मैप के माध्यम से जंगल में रास्ता खोज रहे हैं और जंगल के आसपास की दुकानों में चोरी करके राशन का सामान चुरा रहे हैं।
अब तक आतंकी अपने पास एक के राइफल रखते थे लेकिन अब उन्हें तालिबान से अमेरिकी फौज वाली एम 4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल मिल रही है।