Murder of NCP leader Baba Siddiqui: Lawrence gang involved in the murder, two accused arrested, one absconding
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या: लॉरेंस गैंग हत्या में शामिल, दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है, फायरिंग करने वाले दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है एवं एक शूटर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में शूटर्स ने बताया कि वह पिछले 25 30 दिन से इस इलाके में रेकी कर रहे थे।
पुलिस को शक है कि शूटर्स को स्थानीय सपोर्ट भी मिला था, जॉइन आरोपियों को जानकारी मुहैया करा रहा था।
इधर इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने पर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढा गई है।
इससे पहले 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।
बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी
शनिवार शाम करीब 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने बेटे कि ऑफिस से बाहर निकले थे, तभी तीन शूटर आए और उन पर फायरिंग स्टार्ट कर दी।
सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी, दो गोलियां पेट पर और एक गोली सीने पर लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार रात करीब 11:30 बजे आधिकारिक रूप से बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया गया।
बाबा को मिली थी जान से मारने की धमकी
बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, उन्हें वही कैटेगरी की सुरक्षा भी मिली थी लेकिन उनके साथ कांस्टेबल नहीं थे।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही हैं, पकड़े गए दो आरोपी में से एक हरियाणा व दूसरा उत्तर प्रदेश का है, तीसरा आरोपी फरार है।