नवलखा क्या होता है ? , एवं नवलखा के प्रसिद्ध स्थल ( Navlakha )

नवलखा क्या होता है ? (Navlakha )

इतिहास में नवलखा के नाम से महल , बावड़ी , मंदिर सहित कई स्थल बनाए गए , इस आर्टिकल में आप नवलखा के बारे में जानेंगे।

नवलखा का अर्थ है  9 लाख का ।‌‌ जाने कि जिस प्रकार से वर्तमान में हम लोग किसी को करोड़पति या अरबपति कहते हैं उसी प्रकार प्राचीन जमाने में 9 लाख को बहुमूल्य मानते थे । इसीलिए इसे नवलखा कहते हैं ‌। यानी कि जो वस्तु किसी दूसरे की तुलना में बेहतर होती है या बहुमूल्य होती है , उसे नवलखा कहते हैं।

राजस्थान में प्रसिद्ध नवलखा

क्या         कहां

नवलखा झील -बूंदी

नवलखा बांध- बूंदी

नवलखा महल उदयपुर

नवलखा बावड़ी -डूंगरपुर

नवलखा दुर्ग- झालरापाटन

नवलखा बुर्ज- चित्तौड़गढ़

नवलखा भंडार -चित्तौड़गढ़

नवलखा मंदिर -पाली

नवलखा तीर्थ- पाली

नवलखा कुंड -पाली

नवलखा बाग -भरतपुर

नवलखा सरोवर -बांरा

नवलखा झालरा -जोधपुर

नवलखा दरवाजा -रणथंबोर दुर्ग

 

नवलखा झील कहां पर है ?

नवलखा झील बूंदी में हैं।

नवलखा बांध कहां पर है?

नवलखा बांध बूंदी में है।

नवलखा महल कहां पर है?

नवलखा महल उदयपुर में है।

नवलखा बावड़ी कहां पर हैं ‍?

नवलखा बावड़ी डूंगरपुर में है , इसका निर्माण प्रीमल देवी ने करवाया था ।

नवलखा का दुर्ग कहां पर है ?

नवलखा दुर्ग झालरापाटन में है , इसका निर्माण झाला पृथ्वी सिंह ने करवाया था।

नवलखा सरोवर कहां है ?

नवलखा सरोवर बारां ( राजस्थान ) में है।

नवलखा झालरा कहां पर है?

नवलखा झालरा जोधपुर में है।

नवलखा दरवाजा कहां पर है ?

नवलखा दरवाजा रणथंबोर दुर्ग में है।

नवलखा बाग कहां पर है?

नवलखा बाग भरतपुर में है।

नवलखा कुंड कहां पर है ?

नवलखा कुण्ड पाली में है।

नवलखा भंडार कहां पर है?

नवलखा भंडार चित्तौड़गढ़ में है।

नवलखा मंदिर कहां पर है?

नवलखा मंदिर पाली में है।

नवलखा तीर्थ कहां पर है?

नवलखा तीर्थ पाली में है।

नवलखा बुर्ज कहां पर है ?

नवलखा बूर्ज चित्तौड़गढ़ में हैं।

 

नौलखा का अर्थ क्या है ?

नौलखा का अर्थ 9 लाख होता है यानी कि जिसे प्राचीन समय में बहुमूल्य माना जाता था।

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप , best photo Editing App

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर इनमें से सवाल देखने को मिलते हैं लेकिन अभ्यार्थी नवलखा के नाम से राजस्थान में ज्यादा स्थल होने की वजह से अक्सर उत्तर को गलत कर देते हैं , इसलिए इसे प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से राजस्थान में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts