अब सत्र में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम, नई शिक्षा नीति लागू होने से बदल जाएगी रूपरेखा
नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद एक कक्षा में दो बार बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे, आगामी सत्र 2024 के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
एवं अब नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा 11 व 12 के छात्रों को भी दो भाषा पढ़नी होगी, जिनमें से एक भाषा भारतीय होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लेंडिंग, प्रधानमंत्री मोदी ने दी इसरो व देशवासियों को बधाई
अब नई शिक्षा नीति में 5 + 3 + 3 + 4 का फॉर्मेट जारी किया जाएगा, अब प्री प्राइमरी स्कूल में 3 साल एवं कक्षा 1 व 2 सहित शुरुआती 5 साल, इसके बाद कक्षा 3 से 5 कक्षा तक 3 साल, इसके बाद कक्षा 6 ,7 एवं 8 में 3 साल , कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 में 4 साल का पाठ्यक्रम होगा।