अब कॉल करने वाले का नाम और फोटो दिखेगा, सरकार ने नई शुरुआत की
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी कि ट्राई द्वारा मोबाइल में एक नई सर्विस से शुरू की जा रही है, दरअसल धोखाधड़ी जैसे मामलों को रोकने के लिए भारत दूरसंचार विभाग द्वारा अब कॉल करने वाले का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने की सेवा शुरू करने की सिफारिश की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही सुविधा शुरू हो जाएगी और शुक्रवार को कॉलिंग नाम प्रेजेंटेशन अनुपूरक सेवा शुरू करने का निर्देश दिया गया ।
दूरसंचार कंपनियां ग्राहक के अनुरोध पर यह सुविधा देगी, एवं यह सुविधा फ्री रहेगी ।
यह भी पढ़ें इस तारीख को हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी
फ्रॉड के मामले होंगे कम
ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मामले बढ़ने की वजह से सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है, अब अगर मोबाइल यूजर चाहता है कि उसके पास कॉल करने वाले व्यक्ति का ओरिजिनल नाम दिखे तो वह इससे सुविधा को शुरू कर सकता है।
ऐसे ही और खबरें पढ़ते रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल पर जुड़े।