जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023 Rajasthan Jameen Ka Naksha Kaise Nikale
जमीन का नक्शा कैसे देखें, 2023 जमीन का नक्शा कैसे निकाले, Jameen ka naksha Kaise dekhen , Jameen ka naksha Kaise nikale , Jameen ka naksha kaise download karte hain , khud ki Jameen ka naksha Kaise dekhen , mobile se Jameen ka naksha Kaise dekhe , मोबाइल से जमीन का नक्शा कैसे देखें
राजस्थान सरकार में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने सभी जमीनों का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एवं जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा देने के लिए जमीन का नक्शा ऑनलाइन रूप से उपलब्ध कराने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है।
Jameen Ka Naksha Kaise Nikale 2023
जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा जिले का चयन करने के बाद आप अपने तहसील , पटवार मुख्यालय , ग्राम पंचायत व गांव का चयन करें।
एवं इसके बाद आप सीट नंबर 001 का चयन कर दें , अगर आपका सीट नंबर अलग है तो अलग सीट नंबर का चयन करें लेकिन ज्यादातर लोगों का सीट नंबर यही होता है।
इसके बाद आपके सामने आपके ग्राम का पूरा नक्शा आपके सामने ओपन हो जाएगा , आप अपने खसरा संख्या नंबर से अपनी जमीन को सर्च कर सकते हैं एवं नक्शे में अपनी जमीन के नक्शे की आकृति को पहचान कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।।
एवं अब आप अपनी जमीन के नक्शे का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए Show Report PDF पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें राजस्थान के 50 जिलों के नाम याद करने की ट्रिक | Rajasthan ke 50 District Ko Yaad kaise Kre
इसके बाद आपके मोबाइल में पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, अब इसी तरीके से आप जमीन के नक्शे डाउनलोड कर सकते हैं।