बाड़मेर में आरएलपी अध्यक्ष सहित 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बाड़मेर के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जालाराम पालीवाल सहित 30 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है , बाड़मेर के धनाऊ थाना में 31 जनवरी को पुलिस अधिकारी मीठा राम ने इन सभी के लोगों के खिलाफ शिकायत की।
बताया जा रहा है कि बिसारणिया गांव में 28 जनवरी को शहीद मूलाराम के सर्किल से शहीद की तस्वीर चोरी होने को लेकर आरएलपी नेता के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने प्रदर्शन किया , मौके पर दो डीजे की गाड़ियां एवं कई गाड़ियों में लोग धनाऊ के अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे एवं यहां पर नेता व अन्य लोगों ने सभी लोगों को संबोधित किया एवं इसके बाद 4:00 बजे हाइवे जाम करने का ऐलान किया गया , इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया एवं जब तक शहीद के सर्किल को लेकर एवं तस्वीर को चोरी करने वाले नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तब तक हाईवे को जाम रखने का ऐलान भी किया गया।
एवं इसके बाद थाना अधिकारी द्वारा समझाइश की गई , लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने एवं फिर तहसीलदार व बीजेपी नेता आदुराम एवं चौहटन के प्रधान रुपाराम सारण भी मौके पर पहुंचे एवं लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया एवं इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद जाम की गई रोड़ से लोगों को हटाया गया।
यह भी पढ़ें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कौन हैं ? , क्या धीरेंद्र शास्त्री के पास हैं चमत्कार
इसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी के आधार पर बायतु नौसर के निवासी जाला राम पालीवाल , बिचारणिया के निवासी राणाराम , चुनाराम जाखड़ , देवीलाल जाखड़ , हेमवीर नेहरा , विष्णु सियोल , गोगाराम जाणी , ताजा राम , पप्पू राम सहित करीब 30 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें राहुल गांधी को शादी के लिए लड़की की तलाश: बोले इस तरह की लड़की से शादी करुंगा