पोस्टर कैसे बनाएं? ….

  • पोस्टर बनाना सीखें ?

वर्तमान में देखा जाए तो हर व्यक्ति सोशल मीडिया से हर व्यक्ति नज़दीकियां बढ़ाना चाहता है ‌। हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर कुछ अलग करके सबसे अलग व पॉपुलर बनना चाहता है।

इसके लिए  समय-समय पर अपनी नई स्टाइलों के साथ अपनी पिक्सर अपलोड करना तो अब आम बात हो गई है।

अब प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह विशेष दिवस जैसे खुद का जन्मदिवस या किसी महान हस्ती का जन्मदिवस या किसी त्योहार पर या स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्रता दिवस या राष्ट्रीय पर्व पर पोस्टर अपलोड करना चाहता है।

लेकिन समय के अभाव में हर बार पूरा पोस्टर बनाना संभव नहीं हो पाता एवं अगर अपनी नजदीकी शहर से प्रिंट करवाएं तो भी ज्यादा खर्चा लगता है। एवं कई लोगों को तो पोस्टर बनाना नहीं आता हैं।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप पोस्ट बहुत ही आसानी से और निःशुल्क कैसे बना सकते हैं। हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको समय-समय पर हर त्यौहार, गुड मॉर्निंग ,गुड नाइट एवं अन्य पोस्टर मिल जाएंगे।

अगर आप भी पोस्टर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे आसान एप होगा “marwar print”

आप इस एप्प को Google Play Store से इंस्टाल ( डाउनलोड ) कर सकते हैं।

जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको पोस्ट के अंत में मिल जाएगी।

1. सबसे पहले आप इस एप्प इंस्टाल करें।

2. अब मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें।

3. अब अपना नाम एवं अपना फोटो सेलेक्ट करें।

4. Business information मैं जाकर फेसबुक हैंडल, ट्विटर सैंडल , इंस्टाग्राम हैंडल , वेबसाइट एवं लोकेशन जोड़ सकते हैं।

4. अब आप जन्मदिवस , होली , दीपावली , ईद, गुड फ्राइडे, रक्षाबंधन ,सालगिरह , गुड मॉर्निंग , गुड नाइट , सुविचार , प्रेरक विचार सहित कई पोस्टर एडिट कर सकते हो।

5. संभव हो तो अपने प्रोफाइल फोटो के बैकग्राउंड को साफ कर दें। ताकि पोस्टर और बेहतर लगेगा।

6. अब आप इस पोस्टर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर किसी को भी शेयर कर सकते हो।

Google Play Store से Marwar Print ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Click

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts

1 thought on “पोस्टर कैसे बनाएं? ….”

Comments are closed.