₹ 16999 का मोबाइल ऐसे खरीदें ₹11999 में…..

  1. जो व्यक्ति नये मोबाइल खरीदने की तलाश में हैं और वो 12000 रुपए के आस पास की कीमत का मोबाइल खरीदना चाहते हैं। तो उनके लिए ये मोबाइल फायदे मंद हो सकता हैं।

क्योंकि करीब 17000 की कीमत वाला मोबाइल आपको ₹ 11999 में मिल जाएगा।

जानिए मोबाइल के बारे में…

दरअसल हम जिस मोबाइल की बात कर रहे हैं वो हैं REALME NARZO 30 

Camera 

REALME NARZO 30 के कैमरे 48+2+2 MP व सेल्फी कैमरा 16 MP का मौजूद रहेगा।

RAM and ROM

REALME NARZO 30 में 6 GB RAM व 128 GB ROM उपलब्ध होगी।

एवं अतिरिक्त 256 GB तक की मेमोरी कार्ड का समर्थन किया जाएगा।

BATTERY

REALME NARZO 30 में  5000 mAh की lithium battery मौजूद हैं।

Charger

REALME NARZO 30 मोबाइल 30W चार्जर को समर्थन देगा। एवं करीब 65 मिनटों में 100% मोबाइल चार्ज हो जाएगा।

Display

REALME NARZO 30 की डिस्प्ले 90 Hz की ultra-smooth मोजूद होगी।

Gaming Processor

REALME NARZO 30 मोबाइल गेम के लिए अच्छा मोबाइल कहा जा सकता है। क्योंकि REALME NARZO 30 मोबाइल Helio G95 gaming Processor उपलब्ध होगा।

एवं इसी के साथ Super nightscape camera , V speed design,side fingerprints sensor, REALME UI 2.0 जैसे खास फीचर्स उपलब्ध होंगे।

क़ीमत

इस मोबाइल की कीमत 16999 रुपए है अगर आप इसे Flipkart से खरीदते हैं तो आपकों 14999 में खरीद पाएंगे , और अगर आपके पास ICICI BANK , SBI BANK, INDUSIND BANK के क्रेडिट कार्ड है। यानी जिन क्रेडिट कार्ड्स के शुरुआती अंक (374740, 374741, 374742, 376944, 377040, 377041, 370303, 377151, 377150, 377154, 370304, 370305, 370306, 370307, 370308, 374665, 374666, 378255) हो उनको 20% अतिरिक्त छुट मिल जाएगी। लेकिन आप जिस क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदना चाहते हैं उस क्रेडिट कार्ड से Flipkart पर पूर्व में शोपिंग नहीं की हुई होनी चाहिए।

एवं इसके अलावा कई ऑफर और भी उपलब्ध हैं।

20% अतिरिक्त छुट मिलने के बाद मोबाइल की कीमत ₹11999 रह जाएगी।

यह ऑफर 24 जून 2021 से 13 सितंबर 2021 तक मानन्य होगा। लेकिन Flipkart इस ऑफर में कभी भी बदलाव कर सकता है। अतः सलाह दी जाती है कि खरीदने पहले एक बार terms and conditions जरुर पढ लें।

#reallybharat

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts