अगर आप भी इस प्रदेश में रहते हैं लेकिन तो इस बार दिवाली को पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे , क्योंकि सरकार ने रोक लगा दी है।
- राजधानी दिल्ली में इस साल भी नहीं फुटेगें पटाखे
- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत की राजधानी नई दिल्ली के लोग इस साल भी दिवाली के त्योहार पर पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि “पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें। “
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस आदेश के बाद अब दिल्ली में पटाखों की विक्री पर पुर्णत: प्रतिबंध होगा।
लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि जिस व्यापारियों ने पटाखों का संग्रहण कर दिया आखिर वो इस भंडारण का क्या करेंगे ?
2 नवंबर को दिवाली है तो जाहिर है कि व्यापारियों ने पटाखों का भंडारण शुरू कर दिया , हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी व्यापारियों का जिक्र करते हुए बताया कि व्यापारियों को भी इससे नुकसान होगा , पर केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि इस साल भी पिछले साल की तरह पटाखों का संग्रहण व बिक्री ना करें ।
ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें
खुशखबरी : किसानों सम्मान निधि योजना में अब मिल सकते हैं इतने रुपए….
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है व इसके बारे में जानकारी…