राजस्थान में जाट कितने प्रतिशत है ? राजस्थान में जाटों की जनसंख्या कितनी है ?
राजस्थान में जाट जाति का राजनीति , औद्योगिक , प्रशासनिक एवं हर महकमे में एक विशेष योगदान है , भारत में जाट जाति विशेष का राजस्थान , हरियाणा , पंजाब , उत्तर प्रदेश में ही निवास करती है।
आज हम बात करने वाले हैं कि राजस्थान में जाट जनसंख्या कितने प्रतिशत है ? लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि राजस्थान की राजनीति में भले ही अब तक जाट मुख्यमंत्री ना बना हो , लेकिन राजनीति में देखा जाए तो काफी दबदबा है , वर्तमान में राजस्थान की तीनों पार्टियों के मुख्या जाट ही है , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हैं एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हैं , इधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में औसतन 20% विधायक जाट जाति के होते हैं , राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 30 से 40 विधानसभा सीटों पर जाट जाति का कैंडिडेट चुनाव जीत जाता है ।
जाट गोत्र लिस्ट राजस्थान, हरियाणा, पंजाब , Jat Gotra , जाट समाज की गोत्र की लिस्ट
राजस्थान में जाट जाति की जनसंख्या की बात करें तो राजस्थान में जाटों की जनसंख्या कुल जनसंख्या के 10% है । एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में राजस्थान में करीब डेढ़ से दो करोड़ जाट जाति की जनसंख्या हैं।
राजस्थान में बाड़मेर , जैसलमेर , जोधपुर , बीकानेर , गंगानगर , चूरू , सीकर , नागौर , हनुमानगढ़ जयपुर सहित कई जिलों में जाट बहुतायत पाए जाते हैं ।
राजस्थान विधानसभा में जाट विधायक , राजस्थान में जाट विधायक कितने हैं ?
यानी कि कुल मिलाकर बात की जाए तो राजस्थान में जाट जाति का काफी दबदबा है , और 5 लोकसभा सीटों पर भी जाट वोट बैंक निर्णायक भूमिका में होता है ।
इसीलिए इन लोकसभा क्षेत्रों से ही हमेशा जाट प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाता है , या फिर जाट वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने वाला प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाता हैं।