राजस्थान कुल राजपूत विधायक लिस्ट 2023 Rajasthan Rajput MLA List 2023

News Bureau
2 Min Read

राजस्थान कुल राजपूत विधायक लिस्ट 2023 Rajasthan Rajput MLA List 2023

2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की प्रभावशाली जातियों में शामिल राजपूत जाति के 19 विधायक विधानसभा पहुंचे, इन 19 विधायकों में भाजपा कांग्रेस एवं अन्य शामिल है।

राजस्थान राजपूत विधायक लिस्ट 2023, राजस्थान राजपूत एमएलए , Rajasthan total Rajput MLA list 2023, राजस्थान में कुल कितने राजपूत विधायक बने

राजस्थान कुल राजपूत विधायक लिस्ट 2023 Rajasthan Rajput MLA List 2023

  • शिव से रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव जीता
  • कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी ने चुनाव जीता
  • बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी चुनाव जीती
  • शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ ने चुनाव जीता
  • लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर ने चुनाव जीता
  • जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी ने चुनाव जीता
  • सिवाना से हमीर सिंह भायल ने चुनाव जीता
  • भीनमाल से समरजीत सिंह ने चुनाव जीता
  • बाली से पुष्पेंद्र सिंह ने चुनाव जीता
  • नाथद्वारा से विश्वेंद्र सिंह मेवाड ने चुनाव जीता
  • कुंभलगढ़ से सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने विधानसभा चुनाव जीता
  • झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चुनाव जीता
  • चित्तौड़ से चंद्रभान सिंह ने विधानसभा चुनाव जीता।
  • विद्याधर नगर से दिया कुमारी ने विधानसभा चुनाव जीता
  • लाडपुरा से कल्पना देवी ने चुनाव जीता
  • राजगढ़ से मनोज सिंह ने चुनाव जीता
  • मसूदा से वीरेंद्र सिंह कानावत में चुनाव जीता
  • बानसूर से देवी सिंह शेखावत ने चुनाव जीता
  • नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल ने चुनाव जीता

इन 19 विधायकों के अलावा पोकरण से भाजपा विधायक प्रतापपुरी का जन्म राजपूत परिवार में हुआ एवं प्रताप पुरी वर्तमान में तारातरा मठ के महंत हैं, अगर उन्हें राजपूत विधायकों में शामिल किया जाता है तो कुल 20 विधायक होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *