राजू ठेहट (राजू ठेठ) की हत्या : हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल

News Bureau
3 Min Read

राजू ठेहट (राजू ठेठ) की हत्या : हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल

राजस्थान के सीकर में RTG गैंग के गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई , लेकिन इसके बाद राजस्थान सरकार पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राजू ठेठ की हत्या की निंदा की। वहीं प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी राजस्थान सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

शनिवार सुबह कोचिंग की ड्रेस में आए चार बदमाशों ने राजू ठेहट को गोली मारी थी , सीसीटीवी फुटेज के अनुसार राजू ठेहट के घर के बाहर चारों बदमाशों ने आकर बेल बजाई तो राजू के बाहर आया एवं राजू ठेठ के गेट के बाहर आने पर चारों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके राजू ठेहट को मार दिया एवं उसके बाद भागने से पहले बदमाशों ने फिर से राजू ठेहट को फिर से चैक किया कि कहीं राजू ठेहट जिंदा तो नहीं हैं।

वही राजू ठेठ की आनंदपाल गैंग के साथ दुश्मनी को हत्या की मुख्य वजह बताई जा रही है , एवं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के सदस्य ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि बताया जा रहा है कि बलवीर बानूड़ा की हत्या राजू ने करवाई थी और ऐसे में बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा ने राजू ठेहट की हत्या करवाई हो सकती हैं, पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि सुभाष बानूड़ा राजू ठेहट की हत्या करना चाहता है।

राजू ठेहट फिलहाल राजनीति ज्वाइन करने की तैयारी कर रहा था एवं उसके पिछले कुछ समय में कई राजनेताओं से मुलाकात की थी।

इधर सीकर में तेजवीर सेना ने सीकर बंद का आह्वान कर दिया है एवं राजू ठेठ के परिजन भी धरने पर बैठ गए , वही राजू ठेठ की डेथ बॉडी जिला अस्पताल में रख पाई गई है वहां पर भारी संख्या में लोग एकत्रित होना शुरू हो चुके हैं।

43 वर्षीय राजू ठेहट पिछले 24 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था , राजस्थान बीजेपी उमेश मिश्रा ने सभी उच्च पुलिस अधिकारियों को नाकाबंदी के लिए निर्देश दे दिए हैं , एवं पुलिस हरियाणा व पंजाब की सीमा पर विशेष नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या , सीकर में राजू ठेहट को गोली मारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *