REET-2024 रीट की परीक्षा आज, एग्जाम से 1 घंटे पहले एंट्री बंद होगी
27 और 28 फरवरी को राजस्थान में रीट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी, REET 2024 के लिए प्रदेश के 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
Contents

27 फरवरी को परीक्षा के पहले चरण में REET 2024 के लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
पहली पारी में 461321 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है, 27 फरवरी को परीक्षा के दूसरे चरण में 541599 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है।
28 फरवरी को एक पारी में एग्जाम आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें 541598 परीक्षार्थी है।
जान लिजिए महत्वपूर्ण नियम
- परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड, पहचान पत्र व पहचान पत्र की फोटो कॉपी
- एडमिट कार्ड पर स्वयं का फोटो चिपकाना अनिवार्य है।
5 दिनों तक रोडवेज बस फ्री
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान के रोडवेज बसों में 5 दिनों तक यात्रा की सुविधा फ्री की गई है, इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।