जलोढ़ मिट्टी किसे कहते हैं ? जलोढ़ मिट्टी की विशेषता

News Bureau
2 Min Read

जलोढ़ मिट्टी किसे कहते हैं ? जलोढ़ मिट्टी की विशेषता ( What is alluvial soil? characteristic of alluvial soil )

जलोढ़ मिट्टी उस मिट्टी को कहते हैं जो नदियों द्वारा लाई गई होती है , जलोढ़ मिट्टी में पोटाश की बहुलता पाई जाती हैं, लेकिन जलोढ़ मिट्टी में नाइट्रोजन , फास्फोरस एवं ह्यूमन की कमी होती है ।

जलोढ़ मिट्टी में आलू , धान,  गेहूं , मक्का , दलहन एवं तिलहन इत फसलों को उगाया जाता हैं।

जलोढ़ मिट्टी भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी में से एक है , या फिर कह सकते हैं कि भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी जलोढ़ मिट्टी है।

यह मिट्टी भारत के लगभग 22% क्षेत्रफल पर पाई जाती है भारत का संपूर्ण उत्तरी मैदान , तटीय मैदान जलोढ़ मिट्टी का बना हुआ हैं।

जलोढ़ मिट्टी दो प्रकार की होती हैं , 1. बांगर , 2. खादर

जो मिट्टी बहुत पहले समय नदियों द्वारा लाई गई होती है उस मिट्टी को बांगर कहते हैं एवं जो मिट्टी नहीं होती है उसको खादर कहा जाता हैं।

यह भी पढ़ें फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ? फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का ऐप

जलोढ़ मिट्टी की उर्वरता की दृष्टिकोण से काफी अच्छी मानी जाती है , जैसा कि आपको बताया गया है कि भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी में से जलोढ़ मिट्टी सर्वश्रेष्ठ स्थान रखती हैं।

मिट्टी के बारे में अध्ययन करने की विज्ञान को मृदा विज्ञान के नाम से जाना जाता है , एवं इसे अंग्रेजी में पैडोलाॅजी कहा जाता हैं।

यह भी पढ़ें चोरी करने वालों को क्या सजा मिलती हैं? , चोरी करने वालों पर कौनसी धारा लगती हैं?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टियों को 8 भागों में विभाजित किया है ।

यह भी पढ़ें दुनिया का सबसे महंगा फोन कौनसा हैं? Dunia Ka sbse mahanga Phone Konsa hain

जलोढ़ मिट्टी किसे कहते हैं ? 

जलोढ़ मिट्टी वह मिट्टी होती है जो नदियों द्वारा लाई जाती है , इस मिट्टी में पोटाश की मात्रा अधिक होती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *