विधानसभा सत्र के बीच आरएलडी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है, विधानसभा सत्र के शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल के विधायक दल के नेता ने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े किए।
यूपी में मानसून सत्र शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरएलडी के विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने आरोप लगाए।
राजपाल ने कहा कि योगी सरकार में ब्यूरोक्रेट हावी हैं, योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों पर कम भरोसा करके जनप्रतिनिधियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए।
राजपाल बलियान ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन नेताओं के खिलाफ बातों को मानना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा हैं।
कैबिनेट मंत्री ने भी लगाए थे आरोप
इससे पहले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी इसी प्रकार के आरोप लगाई थी इसी के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद सूर बदल दिए।
संजय निषाद ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से शिकायत की है वह हमारे अभिभावक है उन्होंने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
यह भी पढ़ें यूपी के हाथरस में 50 से ज्यादा मौत, सत्संग के दौरान भगदड़ मची
संजय ने कहा था कि अधिकारी नेताओं की बात नहीं सुनते हैं, नवाबगंज में हुई आनंद की हत्या के मामले में पुलिस कार्यवाही न करने को लेकर संजय निषाद नाराज हुए थे। उन्होंने एसपी की शिकायत की मुख्यमंत्री से की थी।