राजस्थान में जातीय जनसंख्या | Rajasthan mein jaatiy samikaran

News Bureau

राजस्थान में जातीय जनसंख्या | Rajasthan mein jaatiy samikaran

राजस्थान में जातीय समीकरण विशेषकर चुनाव के समय में अहम भूमिका निभाते हैं , उत्तर प्रदेश , गुजरात , पंजाब की तरह राजस्थान में भी कास्ट पॉलिटिक्स काफी हावी है।

राजस्थान में जातीय जनसंख्या | Rajasthan mein jaatiy samikaran

राजस्थान में जातिगत जनसंख्या , राजस्थान के जातीय गणित , राजस्थान में जाति वाइज जनसंख्या 

राजस्थान में जातीय समीकरण की बात की जाए तो राजस्थान 12 फ़ीसदी जाट वोट बैंक हैं, 13 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है एवं 18 फीसदी अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। राजस्थान में 9% गुर्जर जाति की जनसंख्या है  एवं 9% राजपूत जनसंख्या है ‌, ब्राह्मणों की जनसंख्या 7% है एवं अन्य वर्गों की जनसंख्या 32% है।

यानी कि बड़े तौर पर देखा जाए तो अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति एवं जाट वोट बैंक को मिलाया जाए तो 42 फ़ीसदी वोट बैंक एक पलड़े में पड़ सकता है।

विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जातीय समीकरण की विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही पॉलिटिक्स पार्टियां वहां से जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट तय करती हैं।

यह भी पढ़ें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी भंग , नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा

मंत्रिमंडल बनाते समय भी जातीय समीकरणों को साधते हुए , मंत्रिमंडल का गठन किया जाता हैं ‌‌‌।

  राजस्थान में राजपूत कितने प्रतिशत हैं ? , राजस्थान में राजपूत जाति की जनसंख्या कितनी है ?

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment